-पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, एफआई दर्ज कर कार्रवाई की मांग
- शाहजहांपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रोशनगंज निवासी युवती ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह 12 दिसंबर 2024 को जनपद शाहजहांपुर के मोहल्ला रोजगान्ज निवासी शेखर पुत्र अवधेश से हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष 2.5 लाख रुपये नकद व एक लाख रुपये के आभूषण की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग पति शेखर, सास अम्बाला, ससुर अवधेश, ननद नेहा, ननद अजुन व अन्य परिजन दहेज को लेकर उसे लगातार परेशान कर रहे थे। 22 जून 2025 को उन्होंने उसे घर से निकाल दिया और धमकी दी कि जब तक पैसे व गहने नहीं लाएगी, तब तक ससुराल मत आना। पीड़िता के अनुसार, 30 जून 2025 को वह अपने परिजनों के साथ समझौते की उम्मीद में ससुराल पहुंची, लेकिन वहां पति व अन्य परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब पीड़िता के परिजनों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनसे भी धक्का-मुक्की की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इस हमले में पीड़िता को गंभीर चोटें आईं।पीड़िता का कहना है कि घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने एसपी शाहजहांपुर से आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की गुहार लगाई है।