- शाहजहांपुर। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवभक्तों की आस्था का सैलाब जनपद के प्रमुख शिवालयों में उमड़ पड़ा। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और नगर ने थाना सदर बाजार एवं थाना बण्डा क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अफसरों ने मंदिर परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, बैरिकेडिंग, प्रवेश व निकासी मार्ग आदि का गहन अवलोकन किया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
मंदिर प्रबंधन समिति और पुजारियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। इस दौरान श्रद्धा भाव के साथ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक कर जनपद में शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की। जनपद पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हेतु प्रभावी कदम उठाए गए हैं, ताकि श्रद्धालु निर्भीक होकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजन कर सकें। पुलिस ने सभी नागरिकों से संयम, अनुशासन और सहयोग बनाए रखने की अपील की है। साथ ही किसी भी समस्या या सूचना के लिए तत्काल पुलिस से संपर्क करने का आग्रह भी किया गया है। भक्तों की सुविधा व सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस-प्रशासन हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रहा है।