--पुवायां में आयोजित हिंदू सम्मेलन में कट्टरपंथी संगठनों पर बोला हमला, 31 गौसेवकों का हुआ सम्मान
- शाहजहांपुर। हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के तत्वावधान में शनिवार को गांधी पार्क में आयोजित हिंदू सम्मेलन में लव जिहाद और कट्टरपंथी गतिविधियों को लेकर जोरदार आवाज उठाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी ने कहा कि आज जिहादी मानसिकता से ग्रसित कुछ तत्व हिन्दू बेटियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण करा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोगों को बाकायदा प्रशिक्षण देकर लव जिहाद के लिए तैयार किया जा रहा है। राजेश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। ये समाज और संस्कृति के लिए खतरा हैं।
सरकार को ऐसे मामलों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने कट्टरपंथी संगठन हैदरी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह संगठन सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर हिन्दू-मुस्लिम तनाव फैलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि बरेली पुलिस द्वारा इस संगठन से जुड़े कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है, लेकिन अन्य जनपदों में यह संगठन अब भी सक्रिय है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संगठन की कमान बरेली के एक मौलाना के हाथ में है, जो पूरे प्रदेश में कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे संगठनों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान संगठन की ओर से 31 गौसेवकों को अंगवस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन के विस्तार की दृष्टि से विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इनमें विकास पांडेय को शाहजहांपुर जिला प्रभारी, करन मिश्र को पुवायां तहसील प्रभारी, यश मिश्र को पुवायां ब्लॉक प्रभारी, अजय द्विवेदी को तहसील अध्यक्ष, शोभित जोशी को तहसील संरक्षक और वैभव यादव को बंडा ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम में संगठन मंत्री कमल दीक्षित, मंत्री अजय बाजपेई, निर्भय मिश्र एडवोकेट, राहुल अवस्थी, आलोक शुक्ला, भारत राठौर, मोहित राणा, राहुल सिंह, किंशुक शुक्ला, अमित मिश्र, गौरव मिश्र, दिव्यांशु शुक्ला पल्लव, प्रदीप कुमार, आयुष गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।