--छात्रा की चुप्पी ने खोली दरिंदगी की कहानी, पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में
--रामचंद्र मिशन क्षेत्र की घटना, सुनसान जगह ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
- शाहजहांपुर। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ ई-रिक्शा चालक द्वारा है दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी चालक आसिफ ने स्कूल से घर छोड़ते समय छात्रा को सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और आसिफ ने छात्रा को धमकाया और कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। घटना को लेकर छात्रा डरी-सहमी रही और दस दिन तक स्कूल नहीं गई।
परिजनों की पूछताछ पर जब चुप्पी टूटी, तो मामला उजागर हुआ। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के ताहवरगंज का निवासी आसिफ रोज छात्रा को स्कूल लाने-ले जाने का काम करता था। कुछ दिन पहले स्कूल से लौटते समय वह छात्रा को घर न ले जाकर बाड़ीगांव के सुनसान इलाके में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। डर और सदमे में आई छात्रा ने यह बात किसी को नहीं बताई और स्कूल जाना छोड़ दिया। जब लगातार 10 दिन तक वह स्कूल नहीं गई तो परिजनों ने कारण पूछा। इस पर छात्रा ने रोते हुए घटना की जानकारी दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।