Type Here to Get Search Results !

बेसिक शिक्षा का निजीकरण रोकने के लिए सभी शिक्षक संगठनों कों एकजुट होकर करना होगा संघर्ष : ऋषिकान्त पाण्डेय

 

--शाहजहाँपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ की सभी ब्लॉक इकाईयों सहित जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन की अधिसूचना जारी
--सभी 15 ब्लॉक कमेटियों और नगर इकाई के चुनाव 01 अगस्त से 30 अगस्त तक होगे सम्पन्न
--जनपदीय कार्यकारिणी का 2 दिवसीय निर्वाचन / अधिवेशन 25 व 26 सितंबर में आयोजित होगा, नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों का सितंबर लास्ट में शपथ ग्रहण समारोह
--निर्वाचन से पहले 14 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगा सभी शिक्षकों के लिए सदस्यता अभियान, संघ के सदस्य बनने बाले शिक्षक ही निर्वाचन में कर सकेगे प्रतिभाग
  • शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ AIPTF) की जिला बैठक कों संगठन कार्यालय पर सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त पाण्डेय ने कहा कि सरकार की नीति बेसिक शिक्षा का निजीकरण करने की है ऐसा होने पर गांव गरीब के बच्चे शिक्षा से बंचित हो सकते है कम नामांकन बाले विद्यालयों की मर्जर नीति जनहित में नहीं है शासन से लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा और बेसिक शिक्षा निदेशक से लगातार संगठन वार्ता कर रहा है परन्तु बिना आंदोलन के मर्जर नीति खत्म होने बाली नहीं है इसलिए जरुरी है कि बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक संगठन एकजुट होकर अभिभावकों और पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ गांव गरीब के बच्चों की शिक्षा बचाओ आंदोलन करने कों तैयार रहे।

जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर 5 माह पूर्व संगठन में ब्लॉक कमेटियों के निर्वाचन का घोषित कार्यक्रम जो 28 मार्च कों स्थगित कर दिया गया था अब उस निर्वाचन कार्यक्रम कों अगस्त माह में कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिसके अंतर्गत पहले सभी 15 ब्लॉक कमेटियों और नगर क्षेत्र का निर्वाचन 01 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक होगा, सभी ब्लॉक इकाइयों के चुनाव होने की ब्लॉक वार तारीख की घोषणा 30 जुलाई कों अंतिम मतदाता सूची जारी करते समय की जायेगी, ब्लॉक कमेटी के निर्वाचन कार्यक्रम में एक ही दिन में नामांकन पत्र भरकर जमा होना, जमा होने बाले नामांकन पत्रों की जाँच, बापसी और आवश्यकता अनुसार मतदान तथा उसी बाद मतगणना करायी जायेगी, ब्लॉक इकाइयों का निर्वाचन सम्पन्न होने के बाद फिर निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्रियों द्वारा 31 अगस्त कों निर्धारित शिक्षकों की डेलीगेट सूची जिला निर्वाचन समिति कों उपलब्ध करायी जायेगी जोकि प्रदेश कार्यालय से अप्रूव होंगी और फिर तीन हफ्ते के अंतराल के बाद जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन 25 और 26 सितंबर कों कराया जायेगा, सितंबर में ही नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित होगा। मीटिंग का संचालन करते हुए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित ने बताया कि ब्लॉक इकाइयों का निर्वाचन संबंधित ब्लॉक की बीआरसी पर एक दिन में एक ब्लॉक के नियम से कराया जायेगा ब्लॉक निर्वाचन कों अंतिम सदस्यता सूची 30 जुलाई कों जारी की जायेगी, निर्वाचन में संघ की सदस्यता प्राप्त सभी शिक्षक खुले मन से चुनाव में भाग ले सकेगे, मतदान करने कों एक वर्ष की सदस्यता मान्य रहेगी जबकि चुनाव लड़ने बाले उम्मीदवार कों तीन वर्ष की सदस्यता रसीद अपने नामांकन पत्र के साथ लगानी पड़ेगी, निर्वाचन प्रक्रिया में आवश्यकता अनुसार पारदर्शिता के साथ मतदान भी कराया जायेगा। जिला कोषाध्यक्ष भुवनेश गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने से पहले 14 जुलाई से 29 जुलाई तक जनपद में सभी शिक्षकों कों संघ की प्राथमिक सदस्यता दिलाने के लिए 15 दिन तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा, इसमें प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के सभी शिक्षक, संघ के सदस्य बन सकते है, परन्तु मान्यता प्राप्त दूसरे संघ के पदाधिकारियों कों हमारे संगठन में सदस्य बनने और चुनाव लड़ने के लिए अपने वर्तमान पद से इस्तीफा देकर संघ की सदस्यता लेनी पड़ेगी तभी वह संगठन की निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने कों मान्य होंगे, सदस्यता अभियान के बाद बनने बाली अंतिम सदस्यता सूची के आधार पर ही ब्लॉक इकाइयों का निर्वाचन होगा। जिला महामंत्री सुनील मौर्या ने बताया कि शाहजहाँपुर जनपद में संघ की सभी 15 ब्लॉक इकाइयों और नगर क्षेत्र का चुनाव, जिला निर्वाचन समिति द्वारा कराएं जायेगे इस जिला निर्वाचन समिति में जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त पाण्डेय ही निर्वाचन अधिकारी के तौर पर प्रदेश स्तर से नामित किये गए है जोकि ब्लॉक कमेटियों के चुनाव, संघ की नियमावली के अनुसार सम्पन्न करबाएंगे और जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन,प्रदेश स्तर से नामित चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षकों द्वारा कराया जायेगा। आज की मीटिंग में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित, जिला महामंत्री सुनील मौर्या, जिला संयुक्त मंत्री सचिन मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष भुवनेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, संगठन मंत्री पल्लवी गुप्ता, चंद्र भूषण शुक्ला, विक्रांत मिश्रा, नरेंद्र जायसवाल, जितेंद्र कुमार, अरविन्द वर्मा, नवनीत, शशांक शेखर, आशीष मिश्रा, दिनेश आनंद, संजीव दीक्षित, श्याम मोहन, सचिन कुमार, दशरथ नंदन, अखिलेश, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies