- फर्रुखाबाद-लगातार बारिस से कमजोर हुई छत की दीवार गिरने से एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पूरा मामला कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खुदागंज का है। मृत बच्ची की पहचान पूजा राजपूत के रूप में हुई है, जो खुदागंज की प्राथमिक पाठशाला में कक्षा 2 की छात्रा थी। घटना के समय पूजा घर की छत पर खेल रही थी, तभी अचानक कमजोर दीवार भरभराकर गिर गई और पूजा उसकी चपेट में आ गई। परिजनों ने तुरंत उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पूजा, माता-पिता सुरजीत और जूली की तीन बेटियों में सबसे छोटी थी। उसकी दो बड़ी बहनें आकांक्षा राजपूत और सोना राजपूत, और एक भाई रवि राजपूत है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी, जिन्होंने तत्काल थाना कमालगंज को सूचित किया। सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार के निर्देश पर खुदागंज चौकी प्रभारी शिवकुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।