Type Here to Get Search Results !

एसएसवी स्कूल में आम दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

 

--छात्रों ने नृत्य, भाषण और क्विज़ प्रतियोगिता में दिखाया प्रतिभा का जलवा
  • शाहजहाँपुर। एसएसवी स्कूल तिलहर में मंगलवार को आम दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर रितेश कुमार ने की, जबकि प्रबंधन की ओर से मैनेजर राजीव कुमार और प्रधानाचार्य राजविंदर सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद छात्रों ने आम पर आधारित विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नृत्य और भाषण ने सभी का मन मोह लिया। वहीं आम पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता ने छात्रों के ज्ञान और तर्कशक्ति की परीक्षा ली। इस अवसर पर सोमिल, निष्ठा, आराध्या, साक्षी, आकृति, अनीका, तन्वी, सिद्धि, काव्या, मधु, अनन्या और शिवांगी जैसे छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। बच्चों ने आम को ‘फलों का राजा’ बताते हुए उसके स्वास्थ्य लाभ, प्रजातियों और ऐतिहासिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। डायरेक्टर रितेश कुमार व प्रधानाचार्य राजविंदर सिंह ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम होते हैं बल्कि यह छात्रों के व्यक्तित्व विकास में भी सहायक सिद्ध होते हैं।कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए और सभी छात्रों को आम से बनी स्वादिष्ट वस्तुएं भी परोसी गईं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies