Type Here to Get Search Results !

सपा का आरोप सत्ता संरक्षण में सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे

 

--खिरनीबाग से एसपी कार्यालय तक सपा का प्रदर्शन
--पुलिस अधीक्षक से जांच कर मुकदमे वापस लेने व हमलावरों पर कार्रवाई की मांग
  • शाहजहांपुर। थाना जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला नवीन नगर निवासी समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जिवेन्द्र बाजपेई व उनके परिवार पर पुलिस द्वारा सत्ता पक्ष के दबाव में दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खिरनीबाग स्थित जीआईसी मैदान से जुलूस निकालते हुए पुलिस प्रशासन व भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।

इसके बाद सपा नेताओं ने एसपी राजेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने एसपी से मांग की कि जिवेन्द्र बाजपेई और उनके परिवार के खिलाफ थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और उन्हें तत्काल निरस्त किया जाए। साथ ही बाजपेई परिवार पर हमला करने वाले सत्ता संरक्षित गुंडों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।इस पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सपा प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं ताकि समाजवादी पार्टी का मनोबल तोड़ा जा सके। लेकिन सपा कार्यकर्ता झुकने या डरने वाले नहीं हैं। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव विजय सिंह, जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, नगर अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विकास चंद्र एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, प्रदीप तिवारी उर्फ पिंटू, जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा, शहाब खां, पार्थ यादव, प्रसून कनौजिया, सचिन दीक्षित, नाजिम फारुकी, तस्लीम अंसारी, मोनू कुरैशी, संतोष पाल, अतुल मौर्य, मानवेंद्र सिंह उर्फ मोनू, सिद्दीक खां, सौमित्र यादव, विनोद यादव, मनोज यादव, आसिफ कुरैशी, निखिल यादव, मुजम्मिल खां, नदीम मोहसिन, सरताज इद्रीसी, गुफरान खां, अमन गुर्जर, श्याम सिंह यादव, कपिल अहमद, आशीष त्रिपाठी, प्रशांत शुक्ला, उवैस खां, पिंटू वर्मा, शकील अहमद, करन वाजपेई, आनंद शुक्ला, अनिल दास, विपिन यादव, आरिफ खां, रानू खां, इमरान खां, अफरोज खां, फहीम मोहम्मद, नीतीश यादव, मोनू सिंह चौहान, प्रशांत गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता आदि बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies