Type Here to Get Search Results !

सहयोग संस्था ने वित्त मंत्री को सौंपा मांग पत्र


--शहीद उद्यान पार्क के फाउंटेन को दुरुस्त कराने की मांग


  • शाहजहाँपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय सहयोग संस्था शाहजहाँपुर ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को एक मांग पत्र सौंपते हुए जनपद के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों के रखरखाव की दिशा में ध्यान आकर्षित किया। संस्था पदाधिकारियों ने सबसे पहले शहीद संग्रहालय परिसर में हाल ही में शुरू किए गए म्यूजिकल फाउंटेन के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया। 

इसके बाद संस्था ने मांग रखी कि शहीद उद्यान पार्क में पूर्व में बनाया गया एक सुंदर व भव्य फाउंटेन लंबे समय से बंद पड़ा है, जिसे तकनीकी खामियों के चलते उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। संस्था का कहना है कि यदि इसकी मरम्मत कर इसे पुनः चालू कर दिया जाए, तो यह पार्क न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है, बल्कि जनपद में आने वाले मेहमानों व पर्यटकों को भी इससे लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने संस्था को भरोसा दिलाया कि शहीद उद्यान पार्क के फाउंटेन को शीघ्र दुरुस्त कर चालू करवाया जाएगा। मांग पत्र सौंपने वालों में संस्था के संरक्षक एडवोकेट शाहनवाज खां, प्रधान अनिल गुप्ता, अध्यक्ष रजनी गुप्ता, महासचिव विकास सक्सेना, कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies