तीर्थंकार महावीर स्वामी
तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म हुआ कुंडाग्राम में
नाम है श्रेष्ठ इस आस्था के जीवन में।
त्याग के जीवन सुख शांति का,
बनाया मार्ग सत्य और निष्ठा का।
तपस्या घनघोर ने जीवन बताया,
ज्ञान-दीप बन हमे समझाया।
बने वह समाज सुधारक ,
जीवन में कल्याण के धारक।
जीवन में सब एक है,
नहीं बैर रूप हमारे नेक है।
क्षमा हमारे जीवन का है आधार,
जीवन में है क्षमा की धार।
धर्म का मार्ग कुशल है,
अहिंसा,तप और संयम धर्म है।
वह है जीवन के कल्याणकारी,
जीवन में है उपकारी।
दयाभाव मन में जब पले,
जीवन हमारा सदा फले।
मोह और लोभ से हमे दूर है रहना,
महावीर से है जीवन की राह को खोजना।
-भूमिका शर्मा
शिक्षिका और लेखिका
ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म हुआ कुंडाग्राम में
Thursday, April 10, 2025
0
Tags