Type Here to Get Search Results !

आधार कार्ड संशोधन के नाम पर अवैध वसूली

 


  • अल्हागंज। क्षेत्र के गांव साहबगंज में आधार कार्ड में संशोधन के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जहां आधार कार्ड को सुधारने के लिए लोगोंं से खुलेआम पैसा लिया जा रहा है।

अल्हागंज के ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं। जिनके आधार कार्ड में कहीं ना कहीं थोड़ी- बहुत त्रुटि होने के कारण वह अपने आधार कार्ड को संशोधन करने के लिए कस्बे के साहबगंज चम्पतपुर तिराह में पहुंच रहे है लेकिन वह CSC आधार अपडेट में मौजूद संचालक लोकेन्द्र राजपूत  जहां आधार कार्ड संशोधन के नाम पर ग्रामीणों से सौ से तीन सो रूपए की वसूली कर रहे है। कुछ लोगों ने बताया यहां पर आधार कार्ड संशोधन के नाम पर मनमाने  रूपए लिए जा रहे हैं,और जबकि इसकी रसीद 50 रूपये की दी जा रही है। आधार कार्ड संशोधन करने के लिए लोगों की सुबह से लेकर शाम तक लंबी कतार लगती है। जिसका फायदा आधार कार्ड बनाने वाले मालिक गरीबों से पैसा वसूल रहे हैं। जनपद हरदोई के ग्राम घसा निवासी सचिन मिश्रा पुत्र अजय मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि वह लोकेद्र जन सेवा केंद्र पर आधार मे सुधार कराने के लिए वह बुधवार को गये थे जहा उन्हे 50 रूपये की रशीद दी गयी और 300 रूपये लिए गये जब अधिक पैसा बजह पूछी तो केंद्र संचालक ने कहा कि वह बाहरी व्यक्तियों की आईडी चला रहा है। हर जगह पैसे देने पडते है। केद्र पर मौजूद सुषमा ने बताया वह भी संसोधन कराने आई थी उससे भी 300 रूपये लिए गये अन्य महिलाओ व पुरूषो ने भी अधिक पैसा लेने की बात कही है। 


वही सीएससी जिला मेनेजर विपुल कुशवाहा ने बताया कि इससे पहले शिकायत आने पर केंद्र बंद कर दिया गया था जांच कराई जाएगी। 


वही जब केंद्र संचालक लोकेद्र से  मौके पर बात की तो उनका कहना था कि बाहरी लोग आते है उनको भी खर्चा देना होता है नाम पूछने पर उन्होंने नाम नही बताया।

 जांच होने पर पता चल जाएगा सालो से किस जगह से यह फर्जी कार्य किये जा रहे थे। वही क ई लोगो ने बताया कि इस केद्र पर अन्य फर्जी कार्य भी किये जा रहे है। जांच होने पर सब पता चल जाएगा।











 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.