माँ कूष्माण्डा को करते है नमन,जीवन में है उनका मनन।
करते अर्पित पुष्प और फूल,
जीवन में हमारे न रहे शूल।
है माँ है जो हमारी रक्षक
जीवन में हमारी है सहायक।
है रूप नाम कल्याणकारी,
जीवन में बनाती सदाचारी।
करते है आराधना हम सदा तेरी,
जीवन में है खुशहाली हमारी।
माँ कूष्माण्डा का जो है साथ,
जीवन में है उनकी कृपा का हाथ।
है जीवन हमारा बनाकर हर्षित,
माँ की उपासना से है रचित।
माँ जो है जीवन में हमारी राह,
माँ की सदा हम करते चाह।
-भूमिका शर्मा
शिक्षिका और लेखिका
ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
माँ कूष्माण्डा को करते है नमन,
Thursday, April 03, 2025
0
Tags