- फर्रुखाबाद में एक दंपती ने एक साथ फंदे पर लटक कर जान दे दी। घर से 200 मीटर दूर आम के पेड़ में लटकता शव मिला है। दोनों दवा लेने के लिए कह कर घर से निकले थे। ग्रामीणों ने देखते ही पुलिस की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से उतार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर थानाध्यक्ष मोनू शाक्य और फील्ड यूनिट की टीम ने जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान शशांक सोलंकी (24) और उनकी पत्नी अंशु सोलंकी (22) के रूप में हुई है। पूरा मामला अमृतपुर थाना क्षेत्र के ललिपुर गांव का है।परिजन ने बताया कि शशांक की शादी 2 साल पहले हरदोई के शहाबुद्दीनपुर हरपालपुर में हुई थी। शशांक गाजियाबाद में नौकरी करता था। 4 दिन पहले अपने ताऊ सुनील की मृत्यु के बाद घर आया था। लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया उसने यह कदम उठाया किसी को कुछ नहीं पता है। उसको चार माह का पुत्र शिवांग भी है। सीओ अजय वर्मा ने बताया कि शाम चार बजे PRV को सूचना मिली की लीलापुर गांव में एक पेड़ से दंपती ने फांसी लगा ली है। मौके पर पुलिस बल पहुंचा, घटना स्थल को सुरक्षित किया है। शशांक ने काला दुपट्टा और अंशु ने अपनी साड़ी का उपयोग फंदे के लिए किया। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच आपसी कलह की बात सामने आई है। अभी तक कोई मामला संदिग्ध नहीं निकला है, जांच की जा रही है।