Type Here to Get Search Results !

पुलिस ने मंदिर में कराई प्रेमी-प्रेमिका की शादी


  •  फर्रुखाबाद में पुलिस ने माता-पिता की मौजूदगी में प्रेमी युगल की हनुमान मंदिर में शादी की रस्म पूरी कराई। वर और वधू ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। इसके बाद मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाने की रस्म पूरी की गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ देने की कसम खाई।

राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़क्का निवासी दिनेश कुमार की बेटी दुर्गा (20) का मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथल नगला निवासी प्रमोद कुमार के बेटे अमित सक्सेना से करीब 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और शादी भी करना चाहते थे।

दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया
इसी बीच युवक की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी। बीते दिनों दोनों घर से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। इस पर युवक-युवती ने दोनों के बालिग होने का दावा किया। इस पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सोलंकी ने दोनों पक्षों के माता-पिता और प्रेमी युगल को बुलाया। दोनों पक्षों में आम सहमति हो गई। इसके बाद दोनों का सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में विवाह करवा दिया गया। प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाईं और खुशी-खुशी दोनों घर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान ग्राम प्रधान यूसुफ, श्याम सुंदर अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies