Type Here to Get Search Results !

चेयरमैन ने स्कूली बच्चों के साथ पौधे लगाकर लिया संरक्षण का संकल्प




  •  अल्लाहगंज 16 जुलाई 2025 (अमित बाजपेयी)।  नगर पंचायत द्वारा स्कूलों में बुधवार को पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां स्कूली बच्चों के साथ उनके नाम से अध्यक्ष ने  फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए। साथ ही पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया। 

बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड मीटिंग के पश्चात राजाराम मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल व स्वर्गीय मंगली प्रसाद विद्यालय साहबगंज मैं अध्यक्ष शिवानी वर्मा अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र पांडे सभासद गणों के साथ पहुंच कर  बच्चों के साथ उनके नाम से फलदार व छायादार  पौधे लगाकर  उनकी नियमित देखभाल की जिम्मेदारी दी चेयरमैन ने कहा कहा जिस बच्चे के नाम से पौधा लगाया गया है वह उसकी देखभाल करेगा। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें वृक्षों की महत्ता और हमारे जीवन पर वृक्षों के प्रभाव के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है।




लगातार होते वृक्ष कटाव को देखते हुए यह मुहिम काफी आवश्यक है। सभी को एकजुट होकर इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। पौधों के बिना जीवन असंभव है। पेड़ पौधों से ही हमें प्राण वायु प्राप्त होती है। जब भी मौका मिले, एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी नियमित रूप से देखाभाल करें। पौधा केवल हमें आक्सीजन देकर जीवन देता है, बल्कि बहुत सी जरूरतों की पूर्ति भी करता है।  बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए जागरुक किया। जिस तरह से वातावरण दूषित हो रहा है। उसे दूषित होने से बचाने के लिए अधिक अधिक पौधारोपण किए जाने की जरूरत है। आज जिन बच्चो ने अपने नाम से  पौधे लगाए हैं,वह उनकी निरंतर देखभाल अवश्य करेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में  अध्यक्ष शिवानी वर्मा, अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र पांडे, भाजपा युवा नेता उदित गुप्ता,सभासद राजेश कश्यप, अरुण शर्मा, हर्षित गुप्ता, बाबू पंकज मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies