- अल्हागंज। कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम व ईओ ने फरियादियों की समस्याएं सुनते उनका निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई के दौरान 12 शिकायते प्राप्त हुई वहीं राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने पत्र के माध्यम से कस्बे की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराकर शीघ्र समस्या का समाधान कराने की मांग की।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश पर कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय सभागार में शनिवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रताप सिंह व अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र पांडे ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिसमें 12 शिकायतें आईं। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नही हो सका। ग्राम मऊ रसूलपुर की एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी ड्यूटी गांव के ही शौचालय की साफ सफाई मे है लेकिन 17 माह से उसको वेतन नही मिला उसने शीघ्र वेतन दिलाने की मांग की।वही राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के श्याम सुंदर शुक्ला के नेतृत्व मे नगर टीम ने शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर पंचायत कार्यालय से बस स्टेशन तक दोनों तरफ फुटपाथ पर भीषण अतिक्रमण है जिसके कारण प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है दुकानदारों ने फुटपाथ से लेकर सड़क तक अतिक्रमण कर रख्खा है इसके बाद सड़क पर रेडी लग जाती हैं जिस कारण मोटरसाइकिल अन्य वाहन बीच सड़क पर ही खड़े करने पड़ रहे हैं स्कूली छुट्टी के समय और भी भयंकर जाम लगती है कई बार एंबुलेंस भी फसी रहती है कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक फुटपाथ खाली नहीं कराया जा सका। वही बस स्टेशन राष्ट्रीय राजमार्ग के फुटपाथ पर भी बाजार सज गई है दोनों तरफ पैदल ट्रैक पर नाले पर अतिक्रमण है। आए दिन किसी न किसी वाहन से टक्कर हो रही है व वाहन पलट भी रहे है जिससे कभी भी बडा हादसा हो सकता है। वही छुट्टा पशु सांड गाय प्रत्येक गली व मुख्य बाजार में घूमती रहती हैं जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे व अन्य राहगीर घायल होते रहते हैं यही नहीं नगर में बंदरों का आतंक भी भयंकर है जो नुकसान के साथ-साथ प्रतिदिन किसी न किसी को घायल करते रहते हैं कुछ दुकानदारों द्वारा साप्ताहिक बंदी का पालन न करने से बाकी दुकानदारों में समस्या उत्पन्न होती है प्रशासन के आदेशानुसार कस्बे में साप्ताहिक बंदी का पालन पूर्ण रूप से कराया जानेके साथ साथ सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मे एक्स-रे मशीन चालू कराने तथा नगर के बस स्टेशन मे बसो का आना-जाना शुरू करने के साथ साथ अन्य समस्याओ को बताया। जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक उमेश चंद्र, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, लेखपाल दुर्गेश मिश्रा, अखिलेश, पंकज मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, पवन तिवारी, ध्रुव कुशवाहा, समीर खान, शिवम गुप्ता, सपन गुप्ता, नाजिम शाह आदि लोग मौजूद रहे।