Type Here to Get Search Results !

मुख्य बाजार मे नाले के लिए चूना पडने से चर्चाएं हुई तेज

 

--- दखिनौआ वार्ड में जल भराव की समस्या का नाला बनने से होगा समाधान

अल्हागंज। काफी समय से दखिनौआ वार्ड में जल भराव के कारण वार्ड वासियों को काफी समय से परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब मुख्य बाजार में नाला बनने से वार्ड वासियो की समस्याओं का समाधान हो जाएगा शुक्रवार को नाले की नाप होकर चुना पढ़ने से बाजार में चर्चाएं और भी तेज हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी समय से दखिनौआ वार्ड के कुछ हिस्सो मे बर्षो से जल भराव की समस्या चली आ रही है जिससे लगभग 200 परिवार काफी परेशान थे जिसके लिए पिछली पंचवर्षी में भी नाले की निर्माण की मांग की जा रही थी जिससे वार्ड का पानी निकल सके इस बार पुनः मांग की गई जिसकी सुकृति होने के बाद कार्य जारी होना था लेकिन पी डब्लू डी बिलग्राम से अल्लाहगंज मार्ग के निर्माण की माप के कारण कार्य नहीं हो सका था शुक्रवार को नाले की नाप हेतु पी डब्लू डी की बीच सड़क से 40 फीट  दूरी को छोड़कर नाले के निर्माण हेतु नगर पंचायत कार्यालय से चौराहे तक चूना डाल दिया गया। नाले की जगह को खाली किया जा सके और नाला खुदाई शुरू कर निर्माण किया जा सके। चुना पढ़ने के बाद बाजार में चर्चाएं तेज हो गई कुछ दुकानों के आगे चुना तो कहीं सटर के पास चुना पहुंच गया तो किसी के दुकान के अंदर भी चुना पहुंच गया जिसके चलते तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई दुकानदार व्यापारियों मे चर्चा रही की ऐसे काफी नुकसान हो जाएगा नगर पंचायत को बीच का रास्ता निकालते हुए ऐसा कार्य करना चाहिए जिसे नाले का निर्माण भी हो जाए और व्यापारियों का नुकसान भी ना हो। वही फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले अस्थाई दुकानदार भी चर्चाओं में रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies