--शिकायत कर्ता संतराम का आरोप सचिव ने लगा दी झूठी रिपोर्ट
- शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों को दरकिनार कर अपात्रों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर की गई। शिकायत की जांच करने पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी पर शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि जांच अधिकारी ने झूठी रिपोर्ट लगाकर शासन को भेज दी है। कलान तहसील के मिर्जापुर विकास खण्ड के ग्राम मझारा गंवा निवासी संतराम ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के लगभग 15 अपात्र लोगों को पीएम आवास योजना में लाभार्थी बनाया गया है। जबकि गांव में 4 लोग ऐसे है जिन्हें पूर्व में पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है। तथा उन्होंने शिकायती पत्र में बताया इसी तरह एक दर्जन से अधिक अपात्रों को पीएम आवास योजना के सूचीबद्ध किया गया है।
मैं गांव में जांच करने गया था एक दिन पूर्व शिकायत कर्ता संतराम का नम्बर लगाया तो लगा नही, अगले दिन जांच करने गया तो गांव बालो ने बताया कि सन्तराम नही है। अगर शिकायत कर्ता को मालूम है कि किसे पहले आवास मिले है वह आकर बताए तो उनका नाम काट दिया जाएगा।
चन्द्र शेखर ग्राम विकास अधिकारी ग्राम मझारा
अगर किसी अपात्र को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है या दिया जाएगा तो सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, पात्र ब्यक्ति किसी सूरत में छूटेगा नही
मनीष दत्त खण्ड विकास अधिकारी मिर्जापुर