Type Here to Get Search Results !





 




प्रगतिशील कृषक ने राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल से शिष्ठाचार भेंट की


  • शाहजहाँपुर। जनपद के प्रगतिशील किसान कौशल मिश्र ने प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात कर उन्होंने गन्ने में किये जा रहे नवाचारों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ में उन्होंने अब तक कृषि के क्षेत्र में किए गए कार्यो से संबंधित तैयार की गई बुकलेट भी राज्यपाल को सौंपी। इस अवसर अपने कृषि फार्म पर गन्ने के साथ तैयार हो रही लाल भिंडी और ड्रैगन फ्रूट की एक-एक टोकरी भी उन्हें भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल को कृषि के क्षेत्र में सुधार हेतु पांच सूत्रीय सुझाब लिखित में दिए।

जिनमें महिला समूह, गन्ना शोध संस्थान शाहजहाँपुर से संबंधित सुझाव थे। कौशल मिश्रा ने वार्ता के दौरान राज्यपाल को अपने गंगा नगर स्थित कृषि फार्म पर आने का आमंत्रण भी दिया। महामहिम राज्यपाल से हूई सौहार्दपूर्ण वार्ता में उन्होंने एक-एक बिंदु को गंभीरता से सुनकर कहा कि इन सुझावो पर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। वही राज्यपाल ने बुकलेट का अवलोकन करते हुए "युवा चले कृषि की ओर"कार्यक्रम की सराहना करते हुए कृषि के कार्यकर्मो में प्रशासन के सहयोग पर उन्होंने बताया कि वर्तमान जिलाधिकारी या पूर्ववर्ती अधिकारी रहे हों वह सदैव उनके आयोजनों में अपना कीमती समय देते रहे है। कौशल मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा कृषि के क्षेत्र में कार्यों को जानकर प्रशंसा की और अपने स्टाफ को बुलाकर उन्हें राजभवन में हो रही खेती को दिखाया। उन्होंने अपने स्टाफ में धीरेंद्र मिश्रा को बुलाकर मेरे कृषि फार्म पर सोमवार को जाने का निर्देश देते हुए कहा कि पूरे दिन फार्म पर रहकर प्रत्येक बिंदु का अवलोकन करें और मुझसे जो भी आवश्यकता हो सहयोग के साथ गन्ने के साथ जो भी फसले तैयार हो सकती हैं उन्हें राज भवन के कृषि फार्म पर तैयार करने का प्रयास करें। उनके ऑफिसर धीरेंद्र मिश्रा ने मेरे कृषि फार्म पर 28 अगस्त सोमवार को 10:00 बजे पहुंचने का आश्वासन दिया और वह पूरे दिन फॉर्म पर रहकर बारीकी से निरीक्षण के साथ मेरे प्रयासों को समझने का प्रयास करेंगे। राज्यपाल जी ने मुझसे कहा कि आप जब भी आना चाहे राजभवन के कृषि क्षेत्र में अपने साथ कृषि वैज्ञानिकों को भी साथ लाए। जिससे प्रदेश के किसानों के लिए कुछ भी नया किया जा सके। श्री मिश्र ने बताया कि राज्यपाल जी से भेंट के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें प्रदेश की जनता की चिंता है। वह कृषि के क्षेत्र में किसानों के बारे में गंभीरता से सोचती है। मैंने राज्यपाल को अंत मे अपने अमूल्य समय प्रदान करने के लिये उनका आभार व्यक्त किया। मेरे साथ मुलाकात के दौरान खुदागंज विकास खंड के किसान अनुज द्विवेदी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C