- शाहजहांपुर। नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा द्वारा नगर क्षेत्र में विषेश सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। जिसके क्रम में नगर आयुक्त ने नगर क्षेत्र के मो. बिजलीपुरा एवं अन्य स्थलों पर की जा रही साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को देखा।
निरीक्षण के समय ही निरीक्षण स्थल पर स्वच्छता कमिर्यों के द्वारा किये जा रहें नाली सफाई के कार्य को अपनी देख रेख में कराया। साथ ही क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निदेर्षित किया गया कि क्षेत्र में स्थित खाली पड़े प्लाटों पर व्याप्त गंदगी को भी साफ कराया जायें। साथ क्षेत्रवासियों से सफाई के सम्बन्ध में वातार् की गई व अपील की गई कि अपने-अपने घरों से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग कर नगर निगम द्वारा संचालित कूड़ा वाहन गाड़ी को ही दें एवं कचरे को इधर-उधर न फेंककर कचरे को एक उचित स्थान पर ही डाले जाने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त ने नगर क्षेत्र के लोधीपुर में कराये जा रहें स्वीपिंग मषीन के परीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय निरीक्षण स्थल पर स्वीपिंग मषीन के परीक्षण कार्य के समय मशीन द्वारा झाड़ू लगाये जाने का कायर्, कूड़ा उठान का कायर् व पानी के छिड़काव् के कायर् को कराया। इस मौके पर नगर आयुक्त ने स्वीपिंग मषीन के परीक्षण के उपरान्त मषीन में और सुधार किये जाने हेतु संबन्धित को निदेर्षित किया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा के साथ अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पवन कुमार, हरवंष कुमार दीक्षित, स्टैनों सरताज आलम एवं अन्य कमर्चारीगण उपस्थित रहें।