- शाहजहांपुर। जिले में बालू मिट्टी का खनन धड़ल्ले से हो रहा है और जिन खनन अधिकारी पर अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी है वो कुम्भकरणीय नीद में हैं।
लेकिन तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने मुखबिर से मिली सूचना को गम्भीरता से लेते हुए खुद मौके पर पहुंच कर मिट्टी का अवैध खनन करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि जो रात के अंधेरे में अवैध तरीके से खनन कराते हुए पकड़े गए हैं। उन्हें खनन माफिया घोषित किया जायेगा। आपको बतादें कि मिट्टी का अवैध खनन इतनी बड़ी मात्रा में हो रहा था कि एसपी को अपने साथ कई थानों की पुलिस फोर्स ले जानी पड़ी। मिट्टी का अवैध खनन जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में हो रहा था। पुलिस ने मौके से 2 जेसीबी मशीन, 2 डम्पर, 5 ट्रैक्टर और 6 मोटरसाइकिल सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।