Type Here to Get Search Results !

विधायक की चिट्ठी के बाद भी नहीं जागा लोक निर्माण विभाग, कांवड़ यात्रा मार्ग गड्ढों में तब्दील

 

--आरसी मिशन थाने से मिश्रीपुर चौराहे तक सड़क पर जानलेवा गड्ढे, श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़
  • शाहजहांपुर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर जहां पुलिस-प्रशासन सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क नजर आ रहा है, वहीं लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही श्रद्धालुओं की राह में रोड़ा बनती जा रही है। आरसी मिशन थाने से लेकर मिश्रीपुर चौराहे तक जाने वाला मार्ग, जो कांवड़ यात्रा का प्रमुख मार्ग है, इस समय जगह-जगह भारी गड्ढों में तब्दील हो चुका है।

यह स्थिति तब है जब क्षेत्रीय विधायक ने स्वयं प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर सड़क मरम्मत की मांग की थी।इसके बावजूद विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे अब यह सड़क यात्रियों के लिए खतरा बन गई है। न सिर्फ कांवड़ लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि आमजन भी आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। रोड़ की हालत ऐसी हो गई कि प्रतिदिन ई रिक्शा व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। गड्ढों और गंदे पानी से भरी इस सड़क पर चलना किसी सजा से कम नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग हर वर्ष लाखों कांवड़ियों की आवाजाही का गवाह बनता है, फिर भी विभाग की अनदेखी से हर बार यह स्थिति सामने आती है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में भी रोष है। उनका कहना है कि यदि श्रद्धालुओं को चोटें आईं या यात्रा बाधित हुई तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? अब देखना यह है कि प्रशासन इस गहरी लापरवाही पर कब जागता है और क्या कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले सड़क दुरुस्त हो पाएगी या फिर एक बार फिर श्रद्धालुओं को गड्ढों भरी सड़क पर ही चलकर भोलेनाथ तक पहुंचना होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies