- अल्हागंज. कस्बें स्थित उप डाकघर में तीन दिनो से भी अधिक समय से रजिस्ट्री नहीं हो रही हैं। लोगों को मजबूरी में शाहजहांपुर या पडोसी जनपद फर्रूखाबाद के प्रधान डाकघर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वहां मुसीबत की कतार में घंटों खड़े होने के बाद नंबर आ रहा है। उप डाकघर के जिम्मेदार शिकायत के बाद भी समस्या निराकृत करने की बजाय अनदेखा कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अधुई स्थित उप डाकघर में चार दिन से भी अधिक समय से रजिस्ट्री नहीं हो रही है। लोग मजबूरी में रजिस्ट्री कराने 60 किलो मीटर दूर शाहजहांपुर या 30 किलोमीटर दूर पडोसी जनपद फरूखाबाद के प्रधान डाकघर पहुंच रहे हैं। उप डाकघर सभी काम किये जा रहे पर रजिस्ट्री करने बालों को वापस किया जा रहा। उप डाक प्रभारी आफिस मे बैठकर ठंडी हवा खाने मे व्यस्त है जनता परेशान हो रही है।
तकनीकी खामियों को बताकर नहीं की जा रही रजिस्ट्री
रजिस्ट्री कराने पहुच रहे लोगो की माने तो उप डाकघर में तकनीकी खामियों को बताकर रजिस्ट्री करने से मना किया जा रहा है। जिस वजह से जनता की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही। कर्मचारी यह कहकर मना कर वापस कर देते है.कि चार पांच दिनो से नेट नहीं चल रहा जबकि रजिस्ट्री कराने बाले लोगो का कहना है कि कर्मचारी कम्प्यूटर मे पैसो का लेन देन और अन्य काम कर ठंडी हवा खा रहे है। जब भी रजिस्ट्री कराने जाओ तो यह कहकर मना कर दिया जाता है कि नेट नहीं चल रहा रजिस्ट्री करने बालो ने अधिकारियों को ट्यूट कर रजिस्ट्री का कार्य जल्द चालू करवाने की मांग की है।
उप डाकघर में नहीं हो रही रजिस्ट्री
राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के सदस्य नाजिम अली ने अधिकारियों को भेजी शिकायत मे बताया कि जब से मैन मार्केट से अधुई मोहल्ले की बस्ती मे उप डाक घर पहुचा है जब से किसी न किसी बहाने से कर्मचारी रजिस्ट्री करने से मना कर देते है। अधिकारियों के साथ साथ संघ के आफिस से अन्य जनपदो को रजिस्ट्री व पार्सल भेजे जाते है इसके साथ ही बैंक व अन्य लोग भी रजिस्ट्री भेजते है। 5 मिनट के कार्य के लिए क ई बार उप डाकघर के चक्कर लगाने पडते है। न होने पर इमरजेंसी मे पडोसी जनपद फर्रुखाबाद मे रजिस्ट्री करने जाना पड रहा है। अल्हागंज उप डाकघर की सेवा सही से न मिल पाने के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। एसोशिएशन ने उप डाकघर मे रजिस्ट्री व्यवस्था जल्द से जल्द चालू करवाने की मांग की है।