कथित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग
- शाहजहांपुर। काँट थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ेरी के दस लोगों की हापुड़ में 4 जून को कथित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दस लोगों की जान चली गई थी और कुछ लोग घायल हो गए थे। जिसको लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा। सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खां के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में भंडेरी गांव में मृतकों के परिवार वालों को 20-20 लाख रुपए तथा घायल परिवार वालों को 10-10 लाख रुपए की सहायता प्रदान करने की मांग की।
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि विस्फोट में जिन लोगों की जानें गई और जो लोग घायल हुए हैं यही लोग अपने परिवार वालों का पालन पोषण कर रहे थे। इस दुखद और दर्दनाक घटना से पूरा उत्तर प्रदेश हिल गया है। उन्होंने कहा उनके परिवार वालों के पास कोई भी आमदनी का जरिया नहीं है। दो वक्त की रोटी चलाना अब बहुत मुश्किल हो गया है। शासन व प्रशासन की तरफ से अभी कोई आर्थिक सहायता नहीं हुई है। ददरौल विधानसभा के सपा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा शासन एवं प्रशासन को मृतकों के परिवार वालों व घायलों के परिवार वालों की तत्काल आर्थिक सहायता करना चाहिए। परिवार वाले पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। शासन प्रशासन हीला हवाली डाले हुए हैं केवल परिवार बालों को आश्वासन ही मिल रहा है। इस मौके पर संजीव वर्मा, अवधेश कुमार पाल, संतोष पाल, अतिउल्ला सिद्दीकी, ओमपाल सिंह कुशवाहा, संजीव वर्मा, विपिन यदुवंशी, वरुण मिश्रा, मोहम्मद फैसल, शाहिद, सर्वेश कुमार वर्मा, खुशीराम वर्मा, इमरान खान, आशीष कुमार, शिव प्रकाश सिंह, कफील अहमद, संजय, रिजवान, मोइन खान, टिंकू सिंह, मुजीब खां, हसन, इमरान खान, रानू खान, राजा, आरिफ खान, राजेश कश्यप, सोनू, राघवेंद्र सिंह, अमित कुमार सिंह, विमलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, कयूम शाह, गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे।