- शाहजहाँपुर। आगामी 11 जून को पर्यटन विभाग द्वारा शाहजहांपुर में पं. राम प्रसाद बिस्मिल के जन्मदिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया जाएगा तथा सम्बन्धित विभागों द्वारा उनके घर और शहीद संग्रहालय को दीपो से सजाया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी के अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल के जन्मदिवस पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम किया जायेगा।
जिसमें जिला प्रशासन सहित मुख्य सचिव भी शमिल होगें। दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम की रूप रेखा के साथ ही उ.प्र. के मुख्य सचिव के जनपद में भ्रमण हेतु रूट प्लान के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। बैठक के दौरान उन्होने बताया कि मुख्य सचिव टाउनहाल स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर मल्यार्पण के साथ ही शहीद पार्क, पं. राम प्रसाद विस्मिल पार्क, शहीद संग्रहालय तथा उनके आवास पर भी जायेगें। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लें। पं. राम प्रसाद बिस्मिल के जन्मदिवस पर आगामी अयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में कोई कमी न रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद, मुख्य विकास अधिकारी एस.बी. सिंह, उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक शैकीन सिंह यादव, एआरटीओ एम.पी.सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य शैलेन्द्र विक्रम सिंह, बी.एस.ए. सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।