-शुक्रवार से डोरेमोन्स इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुआ समर कैंप, 2 जुलाई को होगा समापन
- शाहजहांपुर। आज के बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं जिनके कंधों पर देश समाज व राष्ट्र प्रेम का बोझ होगा। ऐसे में हम सब का नैतिक दायित्व बनता है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन व संस्कार युक्त बनाया जाए, इसी के तहत शुक्रवार को शहर डोरेमोन्स इंटरनेशनल स्कूल परिसर में समर कैंप का आयोजन किया गया। बताते चलें कि डोरेमोन्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपने अपने अभिभावकों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समर कैंप में बच्चों के बौद्धिक विकास व उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए विद्यालय परिसर में उपस्थित बच्चो को गेम में रस्सी कूद, बैट वॉल आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे सिखाए गए।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीपमाला रस्तोगी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे यहां एक्टिविटी बेस पर पढ़ाई होती है जिसमें विद्यालय के बच्चे हर दिन कुछ न कुछ नया सीखते हैं समर कैंप के बाद बच्चे जुलाई में विद्यालय परिसर में जब प्रवेश करेंगे तो वह एक नई ऊर्जा और जोश के साथ पठन-पाठन में शामिल होंगे। उन्होंने समर कैंप में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए साथ ही सभी बच्चों का ऊर्जा व संस्कार आत्मक परिचय दिया गया। उसी तरह से बच्चों ने स्कूल में समर कैम्प के प्रोग्राम में डांस भी सिखाया गया, जिसको सारे ही बच्चों ने बहुत उत्साह पूर्वक किया। प्रधानाध्यापिका दीपमाला रस्तोगी ने बताया स्कूल खुलने से पहले , बच्चो की गर्मियों की छुट्टियों को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने हेतु स्कूल समर कैम्प ला रहा है। उन्होंने बताया डोरा स्पेशल समर कैंप 2022 इस कैंप में डांस, क्राफ्ट व क्रिएटिव लर्निंग होगी, जिससे बच्चो का सर्वांगीण विकास हो सके। इस कैंप में किसी भी स्कूल के बच्चे हिस्सा ले सकते है । उन्होंने बताया इस कैंप का समापन 02 जुलाई को होगा। जिसमे सभी बच्चो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस कैंप में 2 से 15 वर्ष के सभी बच्चे आमंत्रित है।