--गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए सहयोग करने की गई अपील--
--काम न करने बाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को किया जाऐगा बाहर---
- अल्हागंज। कस्बें के रजिस्टर्ड कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ की मासिक बैठक अमित वाजपेयी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मी़टिंग में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई और पिछड़े व गरीब तबके के लोगों के उत्थान पर सहयोग की अपील की गई। ग्रामीण स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के पदाधिकारियों से अपील की गई।
बता दें कि जनपद शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील क्षेत्र के कस्बा अल्हागंज में स्थित रजिस्टर्ड कार्यालय में समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ की मासिक बैठक हुई जिसमें संगठन के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर शुक्ला सहित तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया और संगठन की मजबूती एव अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अध्यक्ष अमित वाजपेयी ने कहा हम लोग संगठित नहीं होंगे तब तक हमारी ताकत की पहचान नहीं होगी कोई भी कार्य तभी संभव है, जब हम लोग एकत्रित होकर संघर्ष करे हम लोग एकत्रित नहीं होंगे तो राजनीतिक पार्टियां हमारा फायदा उठाती रहेंगी। क्योंकि जब चुनाव आता है तो सभी राजनीतिक पार्टियां पिछड़ों और गरीबों को साधते हुए उनसे वोट ले लेते हैं और फिर 5 साल तक कोई पिछड़ों और गरीबों का हाल जानने के लिए हमारे बीच में नहीं आता है। इसलिए आप सभी से अपील है कि आप संगठन को मजबूती प्रदान करें ज्यादा से ज्यादा और गरीबों को संगठन में शामिल करें ताकि हम पिछड़े और गरीबों की आवाज को बुलंद कर सकें तभी हम लोगों की पहचान निकल कर सामने आएगी संगठन तभी मजबूत होगा जो हमारे कार्यकर्ता मजबूत होंगे इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें और हमारे संगठन की नीतियों के बारे में गांव में लोगों को जा करके बताएं ताकि लोग अपनी आवाज संगठन के माध्यम से बुलंद कर सकें, कार्यक्रम में दिव्यांग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवकिशोर प्रजापति ने कहा कि वह कस्बे सहित तमाम ग्रामीणों व अन्य जनपदों मे भी सेवा करते रहते है। दिव्यांग कार्ड हो चाहे पेंशन सभी कार्य वह जाकर लोगो की मदद करते रहते है। श्री वाजपेयी ने कहां कि कुछ लोग संगठन मे रहकर भी संगठन के हित मे कार्य नहीं करते ऐसे लोगो को जल्द संगठन से बाहर कर दिया जाऐगा। साथ ही मीटिंग में 15 सितम्बर को होने बाली संगठन की द्वितीय वर्षगांठ पर होने बाले सम्मानित कार्यक्रम पर भी विचार किया गया। कई लोगो ने अपने विचार भी रखे। कार्यक्रम में शिवकिशोर प्रजापति, नाजिम अली,विपिन कुमार,ध्रुव कुमार,महताब अली,श्यामसुंदर शुक्ला,हृदयनरायण शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।