Type Here to Get Search Results !





 




महिला अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु बीट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

 

  • शाहजहांपुर। पुलिस लाइन के सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन राजकुमार के नेतृत्व में महिला अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु बीट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन को लेकर चर्चा की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि नशे की आदत को लेकर घरेलू अपराध, घरेलू हिंसा संबंधित घटनाएं सभ्य समाज से भी आती रहती है। 

महिलाओं के प्रति बढ़ती उत्पीड़न की घटनाओं तथा महिला संबंधी अपराधों को लेकर हमें सजग रहना है सशक्त बन के कार्य करना है अपनी पावर का इस्तेमाल करना है, उन्होंने कहा हमें इस प्रकार से कार्य करना है जिससे कि महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके, उन्होंने कहा कि जिस दिन डीएम एसपी के यहां महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा इस प्रकार की शिकायतें आना बंद हो जाएंगी उस दिन आपका कार्य सफल हो जाएगा। हमारा मुख्य कार्य समाज में बढ़ रही उत्पीड़न तथा महिला संबंधी अपराधों का रोकथाम करना है जिस हेतु प्रदेश सरकार द्वारा भी कई  प्रयास किए जा रहे हैं। मिशन शक्ति प्रोग्राम के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन तथा महिलाओं की सुरक्षा  हेतु प्रदेश सरकार द्वारा शक्ति मोबाइल का गठन, महिला हेल्प डेस्क, महिला साइबर सेल, महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी परामर्श केंद्र, महिला पुलिस बीट महिला बीट पुलिस अधिकारी तथा मिशन शक्ति आदि का गठन किया गया है। कार्यशाला को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु प्रदेश के सभी 1535 थानों में शक्ति मोबाइल का गठन किया गया है। शक्ति मोबाइल पर प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति की गई है, उन्होंने कहा की महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त पाए गए अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए तथा दोषी व परिवार जनों की काउंसलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अधिकार इसलिए दिए जाते हैं जिससे कि वह अपने कर्तव्य का निर्वहन अच्छे से कर सकें। कार्यशाला में मौजूद महिला बीट अधिकारियों तथा महिला पुलिस बीट से उन्होंने कहा कि वह एक अधिकारी के रूप में कार्यरत रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन सजगता से करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 1584 थानों में आधुनिक केंद्रीकृत रिसेप्शन की स्थापना की गई है। रिसेप्शन पर ही आगंतुक शिकायतकर्ता पीड़ित को उससे संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के सभी 18  परिक्षेत्र मुख्यालय पर कार्यरत साइबर पुलिस साइबर सेल का गठन किया गया है जो इंटरनेट तथा अन्य सोशल मीडिया पर साइबर स्टॉकिंग एवं शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करती है, उन्होंने कहा महिला पुलिस रिपोर्ट पुलिस चौकी परामर्श केंद्र पर महिलाओं की शिकायतों और दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा और तीन तलाक जैसे प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि 1 जून को शाहजहांपुर में महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल आ रही है। जोकि विकास भवन सभागार में 12 बजे से महिला महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा से पीड़ित व महिलाओं से जुड़े सभी मामलों की तथा अन्य मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होने कहा महिलाएं बेटियां अपनी समस्याओं को लेकर ज्यादा से ज्यादा जनसुनवाई में पहुंचे। महिलाओं व बालिकाओं को सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी जाएगी। तत्पश्चात महिला आयोग सदस्य ददरौल ब्लाक के गांव राईखेड़ा में जाकर दोपहर तीन बजे से चौपाल लगाकर जनसुनवाई करेगीं।आयोजित कार्यशाला में सीओ सिटी सरवणन टी, बरेली जोन पुलिस विभाग से दीप शिखा, जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ,विधिसह परीक्षा अधिकारी चंचल यादव, जिला समन्वयक अमृता दीक्षित, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी नमिता यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C