Type Here to Get Search Results !





 




बरेली में एंबुलेंस-टैंकर की टक्कर, 7 की मौत

 

  • बरेली।  एंबुलेंस और टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में एंबुलेंस सवार 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मीरगंज के पास हुआ है। इसमें पूरा परिवार खत्म हो गया। मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल हैं। एंबुलेंस चालक बरेली का रहने वाला था। बाकी 6 लोग पीलीभीत के थे। थाना भोजीपुरा क्षेत्र में सुबह 6 बजे के करीब यह सड़क हादसा हुआ। शंखा पुल के पास एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एंबुलेंस पहले सही दिशा में आ रही थी, फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद सामने से आ रहे टैंकर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज धमाका हुआ। लोग दौड़कर पहुंचे। चीख-पुकार की कोई आवाज नहीं थी। एक झटके में सब खत्म हो गए।खुर्शीद का पूरा परिवार खत्म हो गया। खुर्शीद अपनी पत्नी समीरन बेगम का कैंसर इलाज करा रहे थे। हालत ज्यादा बिगड़ने पर कल दिल्ली के लिए निकले थे। एंबुलेंस में उनके साथ उनका बेटा आरिफ था। साथ में बहन सगीर बानो भी थीं। गांव के ही जफर को भी साथ लेकर गए थे। दिनभर कोशिश की लेकिन भर्ती नहीं करा सके। पत्नी को लेकर वापस लौट रहे थे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मीरगंज के पास हादसा हो गया। इसमें खुर्शीद, उनकी बहन, बेटा और पत्नी की मौत हो गई। जफर ने भी दम तोड़ दिया। एंबुलेंस चालक मेहंदी खां का शव फंसा होने की वजह से गाड़ी को काटकर निकाला गया। मेहंदी खां भोजीपुरा के रमपुरा गांव के रहने वाले थे।पुलिस और एनएचआई के कर्मचारियों ने किसी तरह एंबुलेंस को काटकर सभी को बाहर निकाला। इनमें किसी की भी सांसें नहीं चल रहीं थी। क्रेन से दोनों गाड़ियों को हटवाकर हाईवे पर ट्रैफिक दोबारा से शुरू कराया गया।एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि एंबुलेंस चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। एक ही परिवार के 5 लोग थे। एक मोहल्ले का बताया जा रहा है। यह सभी पीलीभीत के पहाड़गंज के रहने वाले थे। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। यह सभी दिल्ली से लौट रहे थे। परिवार के एक सदस्य को एम्स में दिखाने गए थे। इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C