- अल्हागंज। बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। शिक्षा विभाग की सख्ती के चलते क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों पर बंद होने का खतरा बढ़ गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बगैर मान्यता या दूसरे स्थानों की बिल्डिंग के संचालित 4 कथित विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इनमें चार स्कूल कस्बें क्षेत्र से शामिल हैं। जिनमें सीताराम जूनियर हाईस्कूल अल्हागंज,दक्ष इंटरनेशनल स्कूल अल्हागंज,एच.आर.पब्लिक स्कूल अल्हागंज,राज पब्लिक स्कूल अल्हागंज से एबीएसए डा० सुनील कुमार ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर जवाब एवं मान्यता से संबंधित आदेश प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जारी नोटिस मे कहा गया है कि लिखित अभिकथन विद्यालय मान्यता आदेश की प्रति,सोसायटी रजिस्ट्रेशन एव वाइलाज की प्रति,विद्यालय भूमि का बैनामा या किरायानामा,विद्यालय का एन.बी.सी प्रमाणपत्र,विद्यालय का फायर एन०ओ०सी०,विद्यालय का फोटो के साथ दिनांक 10/05/2022 दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये थे।एबीएसए की इस कार्रवाई से बगैर मान्यता या मान्यता से अधिक कक्षाएं संचालित करने वाले तथा किराये पर मान्यता लेकर अन्य बिल्डिंग में चलाने बाले व ऐसी बिल्डिंग जहां फायर ब्रिगेड नहीं पहुच सकती ऐसे स्कूलों के प्रबंधकों व प्रिंसिपल में अफरातफरी मची हुई है। सूत्रों की माने क्षेत्र मे तमाम विद्यालयों में महगी फीस व कापी किताबें छोडकर कोई न कमी बनी हुई है। जिसपर अभी अधिकारियों की नजर नहीं पहुची है।
इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी डा० सुनील कुमार ने बताया कि क्षेत्र में संचालित हो रहे 4 निजी विद्यालयों के संचालकों को नोटिस जारी की गई है। अन्य विद्यालयों की भी जांच करायी जाऐगी। मंगलवार दोपहर 2 बजे तक का टाइम दिया गया था। लेकिन 5 बजे तक किसी ने भी कागज उपलब्ध नहीं कराऐ। जवाब अनुकूल ना पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।