--गीले रंग छोटे बच्चों की त्वचा को पहुचा सकते है नुकसान-शिवकिशोर प्रजापति--
- अल्हागंज। कस्बे में राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष अमित वाजपेयी के निर्देश पर अल्हागंज कस्बे के पदाधिकारियों द्वारा होली के त्यौहार को लेकर प्रार्थमिक विद्यालय अल्हागंज प्रथम में स्कूली बच्चों को होली गिफ्ट अबीर गुलाल के पैकट दिया गया। संस्था ने कार्यक्रम आयोजित करते हुए गिफ्ट पैक देने के साथ ही बच्चों को केवल हर्बल गुलाल से ही होली खेलने की अपील की और उन्हें गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी है।
होली गिफ्ट गुलाल अबीर पैक लेकर स्कूली बच्चे खुश दिखाई दिए
होली के त्यौहार में 1 दिन बचा है। इससे पहले कस्बे में समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के द्वारा बुधवार को प्रा० विद्यालय प्रथम में होली का त्यौहार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया संस्था की पदाधिकारी व सदस्य स्कूल पहुंचे। जहां एसोशिएशन ने स्कूली बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाते हुए हर्बल गुलाल और अबीर से भरा हुआ एक एक गिफ्ट पैक तथा टोपी स्कूली बच्चों को दिया। होली गिफ्ट पैक लेकर स्कूली बच्चे खुश दिखाई दिए। जहां एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने बच्चों व शिक्षक शिक्षकाओं को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
गीले रंग छोटे बच्चों की त्वचा को पहुचा सकते है नुकसान-शिवकिशोर प्रजापति
कार्यक्रम के दौरान एसोशिएशन के दिव्यांग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवकिशोर प्रजापति ने कहा कि छोटे बच्चों को हमेशा हर्बल कलर या गुलाल से ही होली खेलनी चाहिए। गीले रंग छोटे बच्चों की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं और बदलते मौसम में गीले रंग में भीगने पर तबियत खराब होने का डर भी बच्चों के साथ बना रहता है इसी के साथ एसोशिएशन के सचिव श्याम सुंदर शुक्ला व उपाध्यक्ष विजय सिंह राहुल भइया ने भी बच्चों को होली के अवसर पर टोपी और दूसरे अबीर गुलाल पैक देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उनके साथ हृदय नरायण शर्मा नाजिम अली तथा विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकाए आदि मौजूद रही।