Type Here to Get Search Results !





 




रतन सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक आदित्य यादव पर पत्नी, ससुर को बंधक बनाकर पिटने का आरोप

--उधमसिंहनगर उत्तराखंड में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं सुरभि अवस्थी

--पुवाया के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव के बेटे आदित्य यादव से हाल ही में हुई थी शादी

--पीड़िता की मां ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ लिखाया बंधक बनाकर मारपीट करने का मुकदमा


  • शाहजहांपुर/खुटार। पुवायां के रतन सिंह डिग्री कॉलेज एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आदित्य यादव पर उनकी नवविवाहिता पत्नी सुरभि की मां ने ससुरालियों पर बंधक बनाकर मारपीट करने, सरकारी नौकरी छुड़वाने के लिए दबाव बनाने एवं तलाक करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। सुरभि की मां उर्मिला अवस्थी ने दामाद आदित्य यादव समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। जयपुर राजस्थान की 59 शिव ऑफिसर कॉलोनी जयपुरा निवासी डॉ. मोहनलाल अवस्थी की पत्नी उर्मिला अवस्थी ने पुवायां कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी डॉ. सुरभि अवस्थी की शादी पुवायां के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव के बेटे आदित्य यादव के साथ की थी। उर्मिला ने बताया कि सुरभि उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ खेड़ागंज में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है।

 लेकिन शादी के बाद से आदित्य यादव व उनके परिवार के लोग सुरभि को ड्यूटी करने के लिए नहीं जाने दे रहे हैं और ना ही उसे अपने मायके जयपुर राजस्थान भेज रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 23 फरवरी को उनके पति डॉक्टर मोहन लाल अवस्थी बेटी डॉ. सुरभि अवस्थी को विदा कराने के लिए जब उसकी ससुराल पहुंचे, तो दामाद आदित्य यादव, समधी राकेश यादव, दामाद के भाई आकाश यादव व समधन शोभा यादव ने उनके साथ मारपीट की और घर से भगा दिया। उर्मिला देवी ने आरोप लगाया कि आदित्य यादव अपने परिजनों के साथ मिलकर सुरभि को बंधक बनाकर मारते पीटते हैं और उस पर नौकरी छोड़ने एवं तलाक देने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता ने सुरभि के ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुवाया पुलिस ने उर्मिला की तहरीर के आधार पर सुरभि के पति रतन सिंह डिग्री कॉलेज दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आदित्य यादव, ससुर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, सास पूर्व ब्लाक प्रमुख शोभा यादव व देवर आकाश यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 342, 504, 552 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खुटार खबर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C