- शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नवादा इंदेपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के पंचम दिवस का आयोजन सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नामक विषय पर हुआ। शिविर का आरंभ प्रार्थना, लक्ष्य गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात कॉमरेड टोली के द्वारा पिछले दिवस की गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और ताजातरीन खबरें पढ़कर सभी शिविरार्थियों को सुनाया गया।
शिविर के प्रथम सत्र में ग्राम नवादा इंदेपुर में शिविरार्थियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमोद यादव के निर्देशन में विभिन्न टोलियों के माध्यम से जनसंपर्क कर ग्रामवासियों को सड़क सुरक्षा की बारीकियां और सड़क पर चलने के लिए बनाए गए। नियमों की जानकारी देते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया। शिविर के द्वितीय सत्र में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कला संकाय अध्यक्ष डॉ. आलोक मिश्रा विशिष्ट अतिथि इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. विकास खुराना, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डा. राम शंकर पांडे जी उपस्थित रहे। बौद्धिक सत्र में शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. आलोक मिश्रा ने कहा कि सड़क सुरक्षा उपायों का प्रमुख लक्ष्य सभी प्रकार की दुर्घटनाओं को कम करना है। ट्रैफ़िक सिग्नल वे संकेत हैं जो सभी सड़क पर चलने वाले हर एक इंसान को उनकी और अन्य सुरक्षा के लिए जानकारी और निर्देश देने के लिए लगाए जाते हैं। ट्रैफिक सिग्नल्स को मानना और उसका अनुकरण करना अनिवार्य है। जिंदगी इस संसार की अमूल्य संरचना है। एक चूक इंसान की मौत का कारण बन सकता है। सड़क को पार करते वक़्त सड़क नियमो का उचित पालन हमे और हमारे परिवार को सुरक्षित रखेगा। सड़क नियमो का पालन करना हर एक नागरिक का परम कर्तव्य है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे डॉ. विकास खुराना ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजकल लोगो को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने की हमेशा जल्दी रहती है। सब को आगे पहुंचना है और इसी चक्कर में गाड़ी की रफ़्तार बढ़ जाती है और ट्रैफिक नियमो का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। इसलिए सड़क पर आए दिन दुर्घटनाओं की बात हमें सुनने में आती है, तभी हमें सोच समझकर सड़क पर गाड़ी सोच समझ कर चलानी चाहिए। अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राम शंकर पांडे ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क पर हर एक वाहन के टकराव को रोकने और सड़क हादसों से बचने के लिए सही दूरी का पालन करना अनिवार्य है। बाइकर्स को हमेशा हेलमेट पहनकर मोटर साइकिल पर सवार होना चाहिए और बिना हेलमेट के सड़क पर बाइक बिलकुल चलानी नहीं चाहिए। वाहन चालकों को अपनी वाहन की गति सीमा को नियंत्रण रेखा से ऊपर नहीं करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन शिविरार्थी अभिषेक सिंह ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयुष मिश्रा, रचिन, शशांक मिश्रा, संदीपसिंह, मोना, तुषार, प्रिया मौर्य, रितु वर्मा, निहारिका आदि स्वयंसेवीयो का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।