- शाहजहांपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड बंडा एवं खुटार के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में संचालित शैक्षिक गतिविधियों की गुणवत्ता, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा अध्यापकों की जिम्मेदारी पर विशेष फोकस किया गया। निरीक्षण के दौरान खुटार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सौफरी में छात्र-छात्राएं निर्धारित संख्या में उपस्थिति में पाए गए।
विद्यालय का वातावरण अनुशासित एवं शैक्षिक गतिविधियों से समृद्ध नजर आया। सभी शिक्षक समय से उपस्थित पाए गए, जिसके लिए समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई है। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय खमरिया में शिक्षकों व स्टाफ द्वारा विद्यालय परिसर की रिक्त भूमि पर किचन गार्डन विकसित किया गया है, जहां घुइयां, करेला, हरी मिर्च समेत अन्य मौसमी सब्जियां उगाई जा रही हैं। इस प्रयास को शैक्षिक नवाचार व स्वच्छता अभियान की दिशा में एक सराहनीय पहल माना गया है। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने विद्यालयों की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और अन्य विद्यालयों को भी इस प्रकार की प्रेरक पहल अपनाने हेतु प्रेरित किया।