Type Here to Get Search Results !

ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने दी मृतक परिवार को 51 हजार की मदद, आरोपी दरोगा को हटाया गया

 

  • शाहजहांपुर। मदनपुर क्षेत्र के प्रतापपुर गहवरा गांव में युवक की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह मृतक अरविंद कुमार (22) के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद करते हुए 51,000 की सहायता राशि दी और मृतक की बहन की शादी की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान भी किया। परिजनों ने विधायक को बताया कि अरविंद की हत्या के बावजूद पुलिस ने हत्या की जगह गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही आरोप लगाया कि क्राइम इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार यादव ने मनमर्जी से तहरीर लिखवाई।

इस पर विधायक ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी बरेली और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से वार्ता की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने महज 20 मिनट में क्राइम इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।इससे पहले मृतक के परिजन लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सोमवार को परिजनों ने मदनापुर थाना गेट पर शव रखकर जाम लगाया था। सीओ सदर प्रयाग जैन के आश्वासन पर कि हत्या की धारा जोड़ी जाएगी, जाम समाप्त हुआ। मंगलवार को भी शव को लेकर परिजन ढाई घाट अंतिम संस्कार के लिए निकले, लेकिन बीच रास्ते में मालपुर पेट्रोल पंप के पास फिर से जाम लगा दिया। घटना को लेकर गांव में भारी रोष व्याप्त है। विधायक के साथ ब्लॉक प्रमुख महेश पाल सिंह ने भी परिवार को 21,000 की आर्थिक सहायता दी। मौके पर थानाध्यक्ष विश्वजीत प्रताप सिंह, ब्रजमोहन सिंह, प्रधान सत्येंद्र सिंह, सर्वेश मिश्रा, आनंद प्रताप सिंह, पंकज प्रधान, कौशल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी श्रवण सिंह पर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies