-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- शाहजहांपुर/ जलालाबाद क्षेत्र के गांव हारगुरैया बड़ा में गुरुवार सवेरे करीब 6:00 बजे बरामदे में फर्श पर पोछा लगाते समय फर्राटे पंखा को हटाने के दौरान करंट लगने से महिला की मौत हो गई. करंट लगने के तुरंत बाद परिजन उसे एक निजी चिकित्सक के पास ले गए जिन्होंने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का निरीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला का नाम रजनी पत्नी संजीव कुमार बताया गया है। पति संजीव कुमार राम मूर्ति वर्मा के भट्टे पर मुनीम का काम करते हैं। अचानक हुई मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। महिला के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बड़े बच्चे अंशु वह दिव्यांशु है जबकि एक छह माह की सबसे छोटी पुत्री है। सूचना पर जलालाबाद की पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके लोनार जिला हरदोई सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया जिला अस्पताल से सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।