-प्रधानाचार्या सोनिया गुप्ता आत्मरक्षा प्रशिक्षण साक्षात्कार में थीं शामिल
- शाहजहांपुर। पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) राकेश कुमार के निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्या सोनिया गुप्ता ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के समय वह रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के प्रशिक्षकों के साक्षात्कार में नियुक्त थीं, इसीलिए विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकीं। प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय लंबे समय से शिक्षिकाओं की भारी कमी से जूझ रहा है। सहायक अध्यापक संवर्ग में कुल स्वीकृत 23 पदों के सापेक्ष केवल 9 शिक्षिकाएं कार्यरत हैं, जिनमें से 2 शिक्षिकाएं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, अजीजगंज में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संबद्ध की गई हैं।
इसी प्रकार प्रवक्ता संवर्ग में कुल 15 स्वीकृत पदों के सापेक्ष मात्र 6 प्रवक्ता कार्यरत हैं, जिनमें से 1 प्रवक्ता अजीजगंज विद्यालय में संबद्ध है। मानव संसाधन की इस घोर कमी के बावजूद विद्यालय ने शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल का परिणाम 96.60% एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 92.80% रहा, जो जनपद के सर्वश्रेष्ठ परिणामों में शामिल है। विद्यालय की छात्राओं ने विज्ञान व खेलकूद प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर तक प्रतिभाग किया है। वहीं शिक्षिकाओं द्वारा टीएलएम (शैक्षिक सामग्री निर्माण) में भी राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त किया गया है, जो संसाधनों की कमी के बावजूद उत्कृष्ट शिक्षण कार्य का प्रमाण है। प्रधानाचार्या ने निरीक्षण टीम को भरोसा दिलाया कि यदि विद्यालय में पूर्ण शिक्षिकाएं उपलब्ध कराई जाएं, तो छात्राओं के सर्वांगीण विकास में और भी बेहतर परिणाम सामने आ सकते हैं।