- शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक OYO होटल में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को देर शाम होटल पर छापा मारा था। इस दौरान होटल के कमरों से कई युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौक कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि यह होटल लंबे समय से अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था, जिसकी शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि हिन्दू समाज को गंदगी से मुक्त कराने के लिए संगठन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी चौक कोतवाली क्षेत्र में सामने आए हाई-प्रोफाइल लव जिहाद के मामले में उनकी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने बताया कि उस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भिजवाया जा चुका है, लेकिन अभी भी पांच आरोपी फरार हैं। अभिषेक तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हिंदू युवा वाहिनी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शहर में चल रहे अन्य संदिग्ध होटलों की भी जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों ने हिंदू युवा वाहिनी की तत्परता की सराहना करते हुए प्रशासन से ऐसे सभी असामाजिक अड्डों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर चौक कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।