Type Here to Get Search Results !

भटपुरा रसूलपुर में चला फॉगिंग व सेनीटाइजर स्प्रे अभियान


 -सहयोग संस्था ने की स्वच्छता पर जागरूकता बैठक

गांव में अशोक के पौधे रोपे गए, स्वच्छता और हरियाली का दिया संदेश
  • शाहजहांपुर। जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान फॉगिंग और सेनीटाइजर स्प्रे की मशीनें एक साथ चलाकर पूरे गांव में संक्रमण रोधी छिड़काव किया गया। साथ ही, सहयोग संस्था की ओर से ग्रामवासियों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था की डायरेक्टर तराना जमाल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अनिवार्य है।

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि घर और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखें, नालियों और रास्तों में कूड़ा, पन्नी आदि न फेंके और सदैव स्वच्छ जल का ही उपयोग करें। ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता ने बताया कि भटपुरा रसूलपुर ग्राम पंचायत में समय-समय पर फॉगिंग और सेनीटाइजर स्प्रे का कार्य कराया जाता है। उन्होंने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया कि वे भी अपने-अपने गांव में इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलवाएं। संस्था के संरक्षक एडवोकेट शाहनवाज खां और अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने जानकारी दी कि बैठक के साथ-साथ गांव में अशोक के पौधों का रोपण भी किया गया। उन्होंने कहा कि संस्था प्रत्येक कार्यक्रम में पौधारोपण को अनिवार्य रूप से सम्मिलित करती है ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सके। कार्यक्रम में सहयोग संस्था के महासचिव विकास सक्सेना, कोषाध्यक्ष महेन्द्र दुबे, नुजहत अंजुम, लुबना जिया, सरदार हरजीत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार, यशपाल सिंह, लड्डन अली, श्रीकांत दीक्षित, रामपाल, बेटाराम, वेदपाल, सतीश कुमार, नसीरुद्दीन, राजेश दीक्षित समेत तमाम ग्रामीणों की उपस्थिति रही। गांव में हुए इस स्वच्छता अभियान और जनजागरूकता कार्यक्रम की ग्रामवासियों ने सराहना की और सहयोग संस्था के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सभा का समापन स्वच्छता और हरियाली बनाए रखने की सामूहिक शपथ के साथ किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies