Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कड़े निर्देश

 


--स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त नहीं : डीएम


  • शाहजहांपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान डीएम ने विभागीय पोर्टलों पर कार्यों की समयबद्ध फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जिम्मेदारी तय करते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जो गांव टीबी मुक्त घोषित किए जा चुके हैं, वहां निगरानी सतत जारी रहे ताकि नए मरीज सामने न आएं। उन्होंने ‘नि:क्षय मित्र अभियान को गति देने की बात भी कही। डीएम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कहा कि प्रत्येक केंद्र पर औसतन प्रतिदिन 10 ओपीडी सुनिश्चित की जाए। लक्ष्‍य पूरा न करने पर संबंधित सीएचओ का तीन दिन का वेतन रोका जाएगा। आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए डीएम ने विशेष जोर बुजुर्गों पर देते हुए पंचायत सहायकों की मदद से कार्ड बनवाने को कहा। टीकाकरण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष जताया और शून्य से एक वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ई-रूपी वाउचर रिडीम करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। डीएम ने जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में तेजी लाने और संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर भी जिलाधिकारी ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव और साफ-सफाई को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए।


!!एनीमिया मुक्त भारत और कृमि मुक्ति अभियान पर भी हुई चर्चा!!


एनीमिया मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए डीएम ने आयरन सप्लीमेंट वितरण को प्रभावी बनाने पर बल दिया। आगामी 11 अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की तैयारियों को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies