Type Here to Get Search Results !

जिलाधिकारी ने किया हरिशंकरी वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

 

-कलेक्ट्रेट परिसर में पीपल, बरगद व पकड़ के पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने का किया आह्वान
  • शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट परिसर बुधवार को हरियाली के शुभ संकल्प से गूंज उठा जब जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणास्पद पहल करते हुए ‘हरिशंकरी’ पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने पीपल, बरगद और पकड़ के पवित्र व पर्यावरण के लिए अत्यंत उपयोगी वृक्षों का पौधारोपण कर आमजन को हरियाली से जीवन जोड़ने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि “वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को देखते हुए वृक्षारोपण कोई विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता बन चुका है। पेड़-पौधे न केवल जीवनदायिनी हैं, बल्कि धरती की हरियाली के रक्षक भी हैं।

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि इस वर्षा ऋतु में हर व्यक्ति एक पेड़ अपनी मां के नाम से अवश्य लगाएं। यह न केवल पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी होगी, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव भी स्थापित करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पीपल, बरगद और पकड़ जैसे वृक्ष जहां धार्मिक दृष्टि से पूजनीय हैं, वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी वायुमंडल को शुद्ध करने में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि “पेड़ हैं तो जीवन है, पर्यावरण है तो भविष्य है। हमें वृक्षों की रक्षा उतनी ही निष्ठा से करनी चाहिए, जितनी श्रद्धा से हम उनका रोपण करते हैं। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी भागीदारी दर्ज कराई। पूरा परिसर हरियाली के संदेश से सराबोर दिखा, जहां उम्मीदों की एक नई कोंपल फूटी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारी, पर्यावरण प्रेमी तथा गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन ‘हरियाली ही धरती का श्रृंगार है’ के नारों के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies