--डिजिटल अरेस्ट से भी सतर्क रहने की दी सलाह
एसपी राजेश द्विवेदी बोले राष्ट्र निर्माण में युवा निभाएं जिम्मेदारी
- शाहजहांपुर। जनराज्य फ्रंट इंडिया द्वारा चलाए जा रहे यूथ फॉर इंडिया अभियान के अंतर्गत शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी रहे। एसपी महोदय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि छात्र केवल शिक्षा तक सीमित न रहें, बल्कि समाज में बदलाव के वाहक बनें।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन से जीवन सुरक्षित रहता है, और प्रत्येक नागरिक को इसका अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से बताया और छात्रों को डिजिटल सतर्कता अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में तकनीक जहां सहायक है, वहीं इसके दुरुपयोग से गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। एसपी द्विवेदी ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में भी भागीदारी निभाएं। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में फलदार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पांडेय अंशु उपस्थित रहे। उन्होंने एसपी द्विवेदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय का सहयोग इस अभियान को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि फ्रंट द्वारा जिलेभर के स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन यूथ फॉर इंडिया अभियान के जिला कार्यक्रम प्रभारी जरार खान ने किया। उन्होंने एसपी द्विवेदी के व्यक्तित्व पर एक भावुक कविता भी प्रस्तुत की, जिसे छात्रों ने तालियों से सराहा। जीआईसी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने इस सफल आयोजन के लिए जनराज्य फ्रंट इंडिया का आभार व्यक्त किया और एसपी महोदय से पुनः विद्यालय में आने का आग्रह किया, जिसे एसपी महोदय ने सहर्ष स्वीकार किया। कार्यक्रम में महिला जनप्रतिनिधि काजल मिश्रा, शिक्षिकाएं सुनीता मिश्रा व महिमा शुक्ला समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे। इस अवसर पर जनराज्य फ्रंट के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप अवस्थी, एडवोकेट संजय सक्सेना, धीरेंद्र मिश्रा, आशु दीक्षित, अजीत यादव, संत रामपाल, दीपांशु वर्मा, हरप्रीत सिंह टीटू सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।