- शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के भौतिकी विभाग के द्वारा "भौतिकी कैसे सीखें विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रो. सुधीर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने विद्यार्थियों को उदबोधन देते हुए कहा कि आज का समय डिजिटल तकनीकी एवं डिजिटल शिक्षा का है। विद्यार्थियों को भौतिकी सीखने के लिए तकनीकी का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को एनपीटीईएल, स्वयम, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी आदि अनेक ऐसे प्लेटफॉर्मों से परिचित कराया जिनके माध्यम से भौतिकी के विषय में निःशुल्क ज्ञानार्जन किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि यदि वह अपरिहार्य कारणों से नियमित कॉलेज आकर पढ़ने में असमर्थ है तो भी वह विभिन्न ऑनलाइन व्याख्यानों के माध्यम से विषय को समझ सकता है एवं वर्चुअल लैब के माध्यम से प्रायोगिक ज्ञान भी प्राप्त कर सकता है। विभागाध्यक्ष शिशिर शुक्ला के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में राजनंदन सिंह राजपूत, हर्ष पाराशरी, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुधाकर गुप्ता, प्रशांत शर्मा, रजनीश दीक्षित, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।