- हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दो उपनिरीक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। थाना अतरौली के उपनिरीक्षक अरविंद सिंह यादव को चार्जशीट के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह मामला सोशल मीडिया पर सामने आया था।
क्षेत्राधिकारी सण्डीला की जांच में आरोप सही पाए जाने पर अरविंद सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। दूसरे मामले में, थाना कासिमपुर के उपनिरीक्षक उत्तम कुमार को आईजीआरएस पोर्टल पर बिना जांच गलत रिपोर्ट अपलोड करने के कारण निलंबित किया गया है।इसी मामले में थानाध्यक्ष कासिमपुर पर भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। क्षेत्राधिकारी बघौली को 7 दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।