--दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
--अहमदपुर निवाजपुर मोहल्ले में बारसी मोटर्स के सामने खड़ी थीं सभी गाड़ियां
- शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवाजपुर मोहल्ले में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाइवे किनारे खड़ी करीब 15 कारों में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी धुंए का गुबार आस पास फैल गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहल्ले में हाइवे किनारे बारसी मोटर्स के सामने कबाड़ में खड़ी पुरानी कारों में अचानक आग भड़क उठी।
देखते ही देखते लपटों ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत ही आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन अधिकारी डॉ. बी.एन. पटेल दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए उन्होंने तुरंत दो और गाड़ियों को बुलवा लिया। इसके बाद चार दमकल गाड़ियों और दर्जनों फायरमैनों की कड़ी मेहनत से काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। गनीमत यह रही कि आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।