--रेलकर्मी देश के लिए भी हर बलिदान देने को हरदम तैयार : नरेंद्र त्यागी
--देश सेवा को रेलकर्मी भी अपना हर योगदान देने को तैयार : नरेंद्र त्यागी
- शाहजहांपुर। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाहजहांपुर शाखा की शाखा परिषद बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें इंजीनियरिंग, सिंगनल व इलेक्टिक के कर्मचारियों से संवाद किया गया शाखा सचिव शिवकुमार सक्सेना सहसचिव जितेंद्रकुमार यतेंद्र त्रिवेदी अजय सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों से उनकी विभागीय व्यक्तिगत एवं आवासीय समस्याओं पर चर्चा के साथ साथ देश के आज के हालात पर गहन चिंतन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरमू के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि पाकिस्तान की नापाक साजिश से देश में युद्ध के हालात है ऐसे में हम रेल कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका हो जाती है पहले भी युद्ध हुए है तब भी रेलकर्मियों ने अपनी कर्तव्य निष्ठा से देश सेवा की मिसाल पेश की है यहां तक कि रेलकर्मियों की शहादत भी हुई है करोना काल में भी रेलकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है एनआरएमयू के सिपाही आज भी देश और रेल के लिए अपना सर्वस्व लुटाने को तैयार हैं हम रेलकर्मी किसी कीमत पर अपनी देश की रसद और दवाइयां ले जाने वाली मालगाड़ियों को नहीं रुकने देंगे शाखा सचिव शिव कुमार सक्सेना ने कहा कि रेलकर्मियों की स्थानीय समस्याओं का समाधान कराने को हमेशा तत्पर है इस अवसर पर मुख्य रूप से धनंजय अशोक गौतम वीरपाल अवनीत विक्रम भगवान दास रवीमिना कौशिक सक्सेना राजीव राजीव कुमार संजीव गौरव कौशल सैफ आदि उपस्थित रहें।