Type Here to Get Search Results !

नेताजी सुभाष चंद्र बोस सामुदायिक भवन का भव्य लोकार्पण

 


  • शाहजहांपुर। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं सहकारिता जेपीएस राठौर ने छावनी परिषद के शहीद संग्रहालय परिसर में सांसद एवं विधायक निधि से नेताजी सुभाष चंद्र बोस सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। माननीय मंत्री श्री खन्ना ने जानकारी दी कि यह प्रदेश का पहला सामुदायिक भवन है, जो सांसद एवं विधायक निधि के सहयोग से रू० 280 लाख की लागत में भव्य रूप से निर्मित हुआ है। इस भवन में 4 सुसज्जित सूट, 1 गेस्ट रूम, 1 किचन, 1 डायनिंग हॉल तथा 80 लोगों की क्षमता वाला एक विशाल मीटिंग हॉल भी शामिल है। इसमें सांसदों द्वारा सांसद निधि से 35-35 लाख तथा विधायकों द्वारा विधायक निधि से 25-25 लाख का योगदान दिया गया। इसके अतिरिक्त आईटीसी द्वारा भवन में सौर ऊर्जा प्रणाली की स्थापना भी कराई गई।

 उन्होंने बताया कि यह भवन छावनी परिषद की भूमि पर निर्मित हुआ है, जिसमें छावनी परिषद द्वारा फर्नीचर भी उपलब्ध कराया गया है। कैंट क्षेत्र में होने के कारण यहां शांतिपूर्ण वातावरण भी उपलब्ध है, जो इसकी विशेषता को और बढ़ाता है। अपने संबोधन में मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर क्षेत्र के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे पूर्व नगर में तीन अन्य सामुदायिक भवन भी बनाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 22.82 करोड़ की लागत से एक सर्किट हाउस एवं ककरा में नगर निगम कार्यालय के सामने गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अनेक अन्य विकास कार्यों का भी उल्लेख किया सांसद अरुण कुमार सागर, सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, सदस्य विधान परिषद सुधीर कुमार गुप्ता, सदस्य विधान परिषद हरि सिंह ढिल्लो,  सदस्य विधान परिषद जयपाल, अध्यक्ष छावनी परिषद ब्रिगे. अभिनंदन सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने मंत्री खन्ना के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद शाहजहांपुर में हो रहे विकास कार्य प्रदेश के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। विशेष रूप से मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व, दूरदर्शिता और प्रशासनिक क्षमता की प्रशंसा की गई, जिनकी सतत सक्रियता और संकल्प शक्ति ने शाहजहांपुर को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनका सेवा भाव और समर्पण निश्चित ही प्रदेश की राजनीति में एक अनुकरणीय मिसाल है। इस अवसर पर सांसद अरुण कुमार सागर, सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, सदस्य विधान परिषद डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, जयपाल सिंह व्यस्त, विधायक ददरौल अरविन्द कुमार सिंह, विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, अध्यक्ष छावनी परिषद ब्रिगेडियर अभिनंदन सिंह, मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद राहुल यादव, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त श्री विपिन कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडे एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.