Type Here to Get Search Results !

इंटक ने श्रमिकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा


  •  शाहजहांपुर। केंद्रीय श्रम संगठनों के आवाहन पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन से जुड़े श्रमिकों ने श्रम आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर सहायक श्रमायुक्त नासिर खान को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। निजी चीनी मिलों अवध शुगर मिल रोजा, डालमिया चीनी मिल गिरगिचा निगोही एवं बजाज चीनी मिल मकसूदापुर की समस्याओं के संबंध में श्रमायुक महोदय को ज्ञापन सोपा। प्रदर्शन में सम्मिलित श्रमिकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि आज सबसे ज्यादा असंगठित क्षेत्र के मजदूर का ही शोषण हो रहा है औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अंतर्गत वेतन तथा सुविधा नहीं मिल रही है तथा भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों की ज्यादातर सुविधाएं बंद कर दी गई। मनरेगा मजदूरों को केवल ढाई सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है जबकि पार्लियामेंट कमेटी की सिफारिश के अनुसार उनको 400 रुपए प्रति दिन की मजदूरी तथा डेढ़ सौ दिन का कार्य दिवस मिलना चाहिए।

युवा इंटक जिला अध्यक्ष शान मोहम्मद ने कहा कि आज युवा श्रमिकों का भविष्य खतरे में है क्योंकि जिस तरह से पूंजीवादी व्यवस्थाओं द्वारा उनको ठेका प्रणाली और संविदा प्रणाली के अंतर्गत वेतन मिल रहा है उससे उनके जीवन स्तर में कोई सुधार की गुंजाइश नहीं है। यह उनके परिवार को पालने भर के लिए भी पर्याप्त नहीं है। सरकारी एवं निजी उद्योगों और प्रतिष्ठानों के वेतनमानों और पारिश्रमिक की तुलना से स्थिति स्पष्ट की जा सकती है। प्रदर्शन में संजय सक्सेना, हरिराम कश्यप, रतीराम, मोहम्मद जुनेद, अब्दुल अली खान, भारत लाल, सुखलाल वर्मा, सर्वेश कुमार, शेर बहादुर प्रजापति सुरेश पाल, हरीराम पासवान, राजवीर मिथिलेश सक्सेना आदि सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies