Type Here to Get Search Results !

सरस्वती ज्ञान मंदिर के एनुअल फंक्शन में विद्यालय की हुई सराहना अंक पत्र पाकर बच्चे हुए खुश


  •  अल्हागंज। अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज सक्सेना  ने कहा कि मुझे यह बड़ी प्रसन्नता है सरस्वती ज्ञान मंदिर अपने छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है।

कस्बे के सरस्वती ज्ञान मंदिर द्वारा विद्यालय में आयोजित ‘एनुअल फंक्शन में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज सक्सेना ने कहा कि मुझे यह बड़ी प्रसन्नता है कि यह विद्यालय अपने छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है। 

 विशिष्ट अथिति अमित वाजपेयी ने  कहा कि समाज के नवनिर्माण में उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का अहम योगदान है, जिसमें उच्च जीवन मूल्य व चारित्रिक उत्कृष्टता भी शामिल हैं। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें एवं अपना सामाजिक और आध्यात्मिक विकास भी करें। उन्होंने सुझाव दिया कि अभिभावक और शिक्षक भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु उपयुक्त वातावरण प्रदान करें। इससे पहले मुख्य अतिथि मनोज सक्सेना, अमित वाजपेयी, गौरव शुक्ला, हरिशंकर गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत अंग वस्त्र फूल माला प्रतीक चिन्ह आदि देकर किया गया। डारेक्टर आदित्य  गुप्ता  ने कहा कि सरस्वती ज्ञान मंदिर का सदैव से यही विचार है कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का एक एक प्रभावशाली उपकरण है और इन्हीं विचारों के अनुरूप विद्यालय  अपने छात्रों को टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए सतत् प्रयासरत है। विद्यालय के संरक्षक हरिशंकर गुप्ता  ने कहा कि घर व विद्यालय में नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणो का वातावरण सदैव बना रहना चाहिए, जिससे भावी पीढ़ी का संतुलित एवं सर्वांगीण विकास तेजी से होता है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। प्रधानाचार्य अखिलेश त्रिवेदी  ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा एक सतत् और रचनात्मक प्रक्रिया है। सरस्वती ज्ञान मंदिर  में हमारा सदैव यही प्रयास है कि भावी पीढ़ी में ज्ञान, गुणवत्ता, दक्षता, विश्वव्यापी दृष्टिकोण एवं उनकी अर्न्तनिहित क्षमताओं का पूर्ण विकास हो। इस प्रयास में हमें अभिभावकों का सहयोग निरन्तर मिल रहा है, जिसके लिए हम अभिभावकों के हृदय से आभारी हैं। प्रधानाचार्य ने छात्रों की हौसलाअफजाई करने के लिए अभिभावकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल मे प्रथम कन्हैया पांडे, द्वितीय पलक तृतीय वीर विक्रम टापर सहित सभी बच्चो को  को ट्राफी आदि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यापक अभिनव गुप्ता, वीरेंद्र वाजपेयी, पुष्पेंद्र देव पाल, शिवानी गौतम, सपना सिंह, रीतू सिंह, पारली राठौर, शशि प्रभा सहित अभिभावक मौजूद रहे।













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.