- अल्हागंज। गुरुवार को आजाद नगर में स्थित राममूर्ति हॉस्पिटल के बेसमेंट में समाज सेवी संस्था राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नगर पंचायत के सफाई कर्मियों एवं सभासदों को संगठन की तरफ से अंग वस्त एवं प्रशस्ति पत्र देकर सभी को सम्मानित किया गया।
होली के पर्व पर सभी के द्वारा नगर की साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर ढंग से करने के चलते सभी को सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता जिला महामंत्री अनिल गुप्ता,क्षेत्रीय महामंत्री चंद्रेश गुप्ता अधिशासी अधिकारी शैलेश कुमार पांडेय संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित वाजपेयी संरक्षक रामलखन मिश्रा, राममूर्ति राठौर,प्रदेश अध्यक्ष एहसान शाह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिओ का संस्था के कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया । मुख्य अतिथि भाजपा नेता जिला महामंत्री अनिल गुप्ता ने कहा कि नगर को सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने में पंचायत के सफाई कर्मचारियों को अहम योगदान है। इन्हें हम अगर सफाई कर्मचारी की जगह सफाई मित्र कहकर संबोधित करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा, सोशल मीडिया संघ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित वाजपेयी ने कहा सफाई कर्मचारी भी एक तरह से हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं। जब हम रात को चैन की नींद ले रहे होते हैं तब हमारे ये सफाई मित्र रात के अंधेरे में भी सड़कों को साफ करते नजर आते हैं। इस दौरान कार्यकम का संचालन राहुल मिश्रा, श्याम सुन्दर शुक्ला ने किया। कार्यकम में पंचायत के कर्मी पंकज मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, भोला राम कश्यप, रामप्रताप, प्रमोद,सभासद शिवानी सिंह,सोनी गुप्ता, राज कुमार गुप्ता,राजेश कश्यप,विमल राठौर, देशराज कश्यप,सोनू शाह सहित लगभग 200 लोग मौजूद रहे।